सिरमौर में 32,243 क्विंटल चावल बांटे

By: Sep 3rd, 2023 12:55 am

उपायुक्त सुमित खिमटा ने जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली समिति की समीक्षा बैठक में दी जानकारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में 361 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मई से जुलाई 2023 तक विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं को उनकी पात्रता के अनुसार 32,243 क्विंटल चावल, 52,766 क्विंटल गंदम आटा व अन्य सामग्री जैसे चीनी, दालें इत्यादि का सुचारू वितरण किया गया है। नाहन में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सुमित खिमटा ने कहा कि इन तीन मास की अवधि के दौरान जिला में कुल पंजीकृत 1.54 लाख उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण यद्यपि कुछ स्थानों पर गैस सिलेंडरों की आपूर्ति में पिछले दिनों बाधा आने की सूचना थी। किंतु वर्तमान में जिला में सभी स्थानों पर गैस सिलेंडरों का सुचारू आवंटन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में इस अवधि के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कुल 629 निरीक्षण किए गए जिनमें 13 में अनियमिताएं पाई जाने पर डिपू धारकों को चेतावनी दी गई। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा इस अवधि में 183 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 11 दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉलीथीन के इस्तेमाल का दोषी पाए जाने पर चालान किए गए जिससे करीब 12500 रुपए की वसूली की गई।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में विभिन्न खाद्य एवं वस्तुओं के 50 नमूने एकत्रित किए गए जिन्हें विश्लेषण के लिए भेजा गया जिसमें से 31 नमूने सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सही पाए गए तथा 19 नमूनों पर अभी रिपोर्ट प्राप्त होनी अपेक्षित है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विजय सिंह हमलाल ने बैठक का संचालन करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आवंटित किए जा रहे खाद्यान्नों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला के हर क्षेत्र में समुचित और सुचारू खाद्यान्न का आवंटन किया जा रहा है। जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिशेक मित्तल, एरिया मैनेजर सिविल सप्लाई कारपोरेशन हुसन कश्यप, जिला प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम मुकेश जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा के अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App