41 हैल्थ वर्कर्ज बनेंगे सुपरवाइजर, शिमला में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पूरा किया 15 दिन का प्रशिक्षण

By: Sep 30th, 2023 10:46 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

स्वास्थ्य विभाग में तैनात 41 बहुद्देश्यीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता अब सुपरवाइजर बनेंगे। इन पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का 15 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण संस्थान परिमहल शिमला में पूरा हुआ। इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डा. गोपाल बेरी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय में मेडिकल ब्रांच दो के सुपरिंटेंडेंट सनाइक एमआर वर्मा मौजूद रहे। सनाइक एमआर वर्मा हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के मुख्य संरक्षक एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय के अध्यक्ष ने मंच का संचालन किया।

उन्होंने 15 दिन की प्रोमोशनल ट्रेनिंग कर रहे बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आगामी पदोन्नति 15 दिन का प्रमोशनल मापदंड के बारे में बताया। आगामी प्रमोशन के लिए भी उन्हें बधाई भी दी। सनाईक एमआर वर्मा ने सभी बहुउद्देश्यीय पुरष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वादा किया है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सुक्खू व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल के निर्देशों का पालन करके सुपरवाइजर बनाएंगे।

इन्हें मिलेगा लाभ

परम नंद, जईचंद, राजीव, राकेश, रामदयाल, जीबन, पारस, रमेश, जयकुमार, अमित, उतम, दीपराज संजीव,जगदीप, अनिल, सुरेश,राकेश, खेम सिंह, कमल, ब्रिज मोहन, नानक चांद, बेली राम, सोहन लाल, संतराम, संजीव, रवि, रामेश, ललित, दविंद्र, सुदर्शन, मार सिंह, संजीव, विनय, सुख देव, नरेश, श्यामलाल, हेमंत, रसमदीन आदि ने प्रशिक्षण पूरा किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App