फरीदाबाद के विकास को 93 करोड़, CM ने 11 परियोजनाओं का शिलान्यास कर जनता को दी सौगात

By: Sep 3rd, 2023 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को जिला फरीदाबाद के नागरिकों को करीब 93 करोड़ रुपए से ज्यादा की 11 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए मनोहर सौगात दी। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की 66 करोड़ 50 लाख रुपये की छह सडक़ परियोजनाओं, 19 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से बनने वाले चार स्कूल भवन और छह करोड़ 99 लाख 75 हजार रुपए की लागत से एचएसवीपी के सेक्टर 48 में बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सडक़ तंत्र की मजबूती के साथ ही बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदेश के बच्चों को दिया जा रहा है।

युवा शक्ति को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित किये जा रहे हैं। सीएम ने फरीदाबाद में शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत 7.25 किलो मीटर लंबे फरीदाबाद-मंगरोला सडक़ के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास कियाए जिस पर कुल 17 करोड़ 51 लाख 58 हजार की राशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार चार मार्गीय 7.99 किमी लंबी सडक़ के निर्माण पर 27 करोड़ 15 लाख 20 हजार की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अटाली से अरवा सडक़ के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। 3.86 किमी लंबी इस सडक़ पर 5 करोड़ 10 लाख 58 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार 2.76 किमी लंबे सीकरी से पियाला सडक़ मार्ग के सुदृढ़ीकरण पर एक करोड़ 39 लाख 2 हजार की राशि से खर्च होगी। सीएम ने एनआईटी-1 फरीदाबाद के राजकीय उच्च विद्यालय के भवन का भी शिलान्यास किया। लगभग 3.78 लाख की राशि से इस विद्यालय में क्लास रूमए विज्ञान प्रयोगशाला प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, स्थापना शाखा, शौचालय, रैंप का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडौली में 3 करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले नए भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसी प्रकार शहीद लेफ्टिनेंट राजेश थापा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण कार्य पर सात करोड़ 68 लाख की लागत से स्कूल में कमरे, प्रयोगशाला सहित अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव में चार करोड़ 80 लाख की लागत से स्कूल भवन सहित विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कराया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App