राज्यपाल ने सम्मानित किए 16 टीचर; राजभवन में कार्यक्रम, 14 गुरुओं को राज्य, दो को राष्ट्रीय पुरस्कार

By: Sep 6th, 2023 12:07 am

शिक्षक दिवस पर राजभवन में कार्यक्रम, 14 गुरुओं को राज्य, दो को राष्ट्रीय पुरस्कार

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 14 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार और वर्ष 2022 के लिए दो शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने सभी पुरस्कार विजेताओं को पौधे और चित्र भी भेंट किए। भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में उनकी जयंती देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। राज्यपाल ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक ईमानदार व्यक्तित्व, महान दार्शनिक, प्रख्यात शिक्षाविद् और सक्षम प्रशासक थे। उनके विचार भारतीय संस्कृति से गहरे से जुड़े हुए हैं और भारतीय परंपरा से जुड़ी शिक्षा को देश में दोबारा लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 25 वर्षों को अमृत काल कहा है। इस अमृत काल में हमें किसी न किसी रूप में देश के विकास में योगदान देना चाहिए।

शिक्षक ही भावी पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने में सक्षम बना सकते हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज कई युवा नशे की गिरफ्त में हैं, जो देश के भविष्य के लिए चिंता का विषय है। नशे के विरुद्ध जन अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों, कालेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए और उनकी ऊर्जा को समाज निर्माण में लगाने में शिक्षक अहम भूमिका निभा सकते हैं। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा का आधार बच्चे को अच्छा इनसान बनाना होना चाहिए। बच्चों के समग्र विकास का उद्देश्य एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण करना है। इस अवसर पर राज्यपाल ने एक स्मारिका का विमोचन भी किया।

राष्ट्र स्तरीय शिक्षक अवार्ड-2022

वीरेंद्र कुमार टीजीटी, जमा दो स्कूल धाराग्रा, शिमला
युद्धवीर जेबीटी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला अनोगा, चंबा
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2023
अमर चंद चौहान, प्रधानाचार्य जमा दो स्कूल आनी
हरिराम शर्मा, प्रधानाचार्य, जमा दो स्कूल नेरवा
दीपक कुमार, प्रधानाचार्य, जमा दो स्कूल चंबा
अशोक कुमार, जमा दो स्कूल मंडी
दलीप सिंह, प्रवक्ता, जमा दो स्कूल वासानी, सिरमौर
डा. रविंदर सिंह राठौड़, प्रवक्ता, जमा दो स्कूल छोटा शिमला
किशन लाल, डीपीई, जमा दो स्कूल बजौरा, कुल्लू
हेम राज, टीजीटी, जमा दो स्कूल हिमरी, शिमला
कमल किशोर, ड्राइंग मास्टर, जमा दो स्कूल त्यूड़ी, ऊना
किशोरी लाल, सीएचटी, डेरा परोल हमीरपुर
नरेश शर्मा, एचटी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गिरथेरी, हमीरपुर
शिव कुमार, जेबीटी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, ककराना, ऊना
प्रदीप कुमार, जेबीटी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलोह, सोलन
कैलाश सिंह शर्मा, जेबीटी, जीसीपीएस लालपानी, शिमला

‘दिव्य हिमाचल’ का गुरुओं को नमन

सुरेंद्र ठाकुर — हमीरपुर

‘यह तन विष की बेलरी, गुरू अमृत की खान, शीश दिए भी गुरू मिले, तो भी सस्ता जान’। प्रदेश के नंबर वन मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा मंगलवार पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर गुरुओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। अणु स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कालेज हमीरपुर में आयोजित टीचर्स-डे के शुभ अवसर पर दिव्य हिमाचल द्वारा लगभग 100 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में अधिकर सेवानिवृत्त शिक्षक थे। शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्रिंसीपल एवं शिक्षाविद तीर्थ राम शर्मा ने शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में उपनिदेशक शिक्षा विभाग निरीक्षण विंग नवीन शर्मा उपस्थित रहे।

मेहमानों में स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा, डिग्री कालेज हमीरपुर के प्रिंसीपल डा. प्रमोद पटियाल, सेवानिवृत्त कालेज प्राचार्य पीसी पटियाल व सेवानिवृत्त कालेज प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्वाल मौजूद रहे। डिग्री कालेज में आयोजित हुए सम्मान समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। जीवन म्यूजिकल गु्रप की तरफ से सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षकों ने पुरानी यादों को साझा किया। इसी बीच मनोरंजन के तौर पर संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। गायक अंकुश व कुलतार चौहान ने पुराने हिंदी फिल्मी गानों पर प्रस्तुतियां दी जिनपर  पूर्व शिक्षकों ने भी सुर में सुर मिलाए।

इन स्कूलों ने निभाई प्रायोजक की भूमिका

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप की तरफ से प्रायोजकों हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, ऑलमाईटी पब्लिक स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल व एसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों को विशेष तौर पर स मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल हुए सभी शिक्षकों को ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप की तरफ से प्रशस्ति पत्र डायरी और पेन देकर पुरस्कृत किया गया।

हमीरपुर में समारोह, 100 शिक्षक नवाजे

डिग्री कालेज में आयोजित शिक्षक स मान समारोह में शिक्षक शमशेर सिंह, मेहर सिंह, जनक सिंह, केडी शर्मा, विजय वात्स्यान, पुरूषोत्तम सिंह, आंचल, चंद्रशेखर, अशोक सोनी, राजेश आनंद, ज्ञान चंद, जोगिंद्र, मेहर सिंह, अनु, डा. तिलक राज शास्त्री, कांशी राम, प्रीतम चंद, कमलेश शर्मा, विनोद डोगरा, हंसराज शर्मा, कृष्ण राठौर, शंकर दास भारद्वाज, दरोगा राम, करतार सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, बाबू राम, रमेश कटोच, ज्ञान चंद, चुनी लाल, रोहित, प्रो. पीसी पटियाल सेवानिवृत्त प्राचार्य, राकेश कौंडल, कर्मचंद, प्रेमचंद, एमआर बडियाल, कमलेश पटियाल, विनोद डोगरा, राजकमल, जगरूप पटियाल, देशराज सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर, कुशल पटियाल सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, गुरिंद्र शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, जगदीश कौशिक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, प्रकाश ठाकुर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, वीके शर्मा, प्रधानाचार्य, जोगिंद्र (स्टेट आवार्डी), चंद्रशेखर, जगदीश शर्मा, जगराज डोगरा, राठौर, सुरेश शर्मा, भागीरथ (डीपी), टीआर शर्मा, सुशीला शर्मा, विजय शर्मा, बीके शर्मा, मोदगिल, पुरूषोत्तम गुलेरिया, डा. राकेश नेरी, भूपिंद्र, दुर्गादास, पीएल कालिया, एचएस जंबाल, वीरेंद्र, जेएन अग्निहोत्री, पीएल चोपड़ा, रमा चोपड़ा, रविंद्र चोपड़ा, आर चोपड़ा, यशपाल शर्मा, एमआर वैरागी, राजेंद्र वर्मा (प्रधानाचार्य), रविंद्र लखनपाल, मोहल लाल शर्मा, देवदत्त शर्मा, ओपी शर्मा, पूर्णिता जंबाल, राठौर (प्रधानाचार्य), भूमिदत्त शर्मा, युद्धवीर, आल्माईटी पब्ल्कि स्कूल अणु खुर्द (हमीरपुर) से प्रबंधक पूजा मिन्हास तथा अध्यापिका राखी वर्मा, हिम अकादमी की सेंटर हैड आरती ठाकुर तथा हिम अकादमी के प्रोडक्शन मैनेजर सजल अवस्थी, आर्यन पब्लिक स्कूल भोटा के प्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा को पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App