Himachal News : सचिवालय में तैनात सब्सटेंटिव अधिकारियों को मिली प्रोमोशन, अधिसूचना जारी

By: Sep 30th, 2023 11:04 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

राज्य सरकार ने प्रदेश सचिवालय में तैनात सब्सटेंटिव अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है। इन अधिकारियों के संबंध में अधिसूचना राज्य सरकार की ओर से जारी कर दी गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सब्सटेंटिव सेक्शन ऑफिसर विक्रमदत्त को अंडर सेक्रेटरी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। सब्सटेंटिव डिप्टी सेक्रेटरी प्रदीप कुमार और तोताराम को ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। सब्सटेंटिव ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिसर सोनू को एचपीएएस लेवल 18 पर प्रोमोट कर उन्हें आईटीडीपी केलोंग लाहुल स्पीति का प्रोजेक्ट ऑफिसर तैनात किया गया।

वर्तमान में इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डीसी लाहुल स्पीति के एसी इस पदभार को रिलीव करेंगे। सब्सटेंटिव अंडर सेक्रेटरी सविता थापा को डिप्टी सेके्रटरी के पद पर पदोन्नति प्रदान की है। इसके अलावा सब्सटेंटिव सेक्शन ऑफिसर दक्षा शर्मा और संतराम पुहारटा को अंडर सेक्रेटरी के पद पर तैनाती दी गई है। राज्य सरकार ने लैंड रिकार्ड विभाग के संयुक्त निदेशक चंदन कपूर को संयुक्त सचिव आईटी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी प्रदान किया है। इसके आरटीओ सोलन गोपाल चंद को डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म डिवेलपमेंट ऑफिसर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App