HP News: नूरपुर के दिलदार सिंह ने एसएसबी दल के साथ रुद्रगेरी चोटी पर फहराया तिरंगा

By: Sep 29th, 2023 10:24 pm

राकेश शर्मा— जसूर

उपमंडल नूरपुर की भलुन पंचायत के दिलदार सिंह सुपुत्र तारा सिंह गांव भलून ने एसएसबी अभियान दल में शामिल होकर माउंट रुद्रगेरा चोटी पर तिरंगा व बल का ध्वज फहराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि दिलदार सिंह अपनी सेवाएं एसएसबी ट्रेनिग सेंटर ग्वालहम उत्तराखंड में दे रहे हैं। इस अभियान दल के लीडर सुबोध कुमार चंदोला थे, जो कि माउंट एवरेस्ट सहित कई चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा चुके हैं।

बता दें कि 14 सितंबर को रुद्रगेरा बेस कैंप को रवाना होकर 22 सितंबर सुबह 07:20 बजे दल ने माउंट रुद्रगेरा 19091 फुट की चोटी को फतह किया। वापस बैस कैंप पर पहुंचने पर दल का भव्य स्वागत किया गया। 27 सितंबर को गंगोत्री पहुंचे दल में मुख्य आरवी वाश चंद जोशी, नरेंद्र सिंह, दिलदार सिंह, प्रदीप सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, अरविंद गागरे व इंद्र सिंह मौजूद थे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App