50MP कैमरा के साथ Oppo A38 भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर

By: Sep 9th, 2023 2:55 pm

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A38 लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में बजट रेंज के अंदर दमदार फीचर्स दिए हैं। Oppo A38 की कीमत 12999 रुपए है। आप इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन गोल्ड और ब्लैक में खरीद सकते हैं। फिलहाल यह स्मार्टफोन प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की डिलीवरी 13 सितंबर से शुरू होगी।

फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.56 इंच की एचडी+एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 से लैस है। फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रोयड 13 बेस्ड OPPO ColorOS 13.1 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का पोर्टेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 33w के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App