विशेष

आपके किचन में मौजूद है जबरदस्त चीज़, हार्ट के लिए टॉनिक, कब्ज, गैस भी छूमंतर?

By: Sep 11th, 2023 11:42 am

देश में हर तीसरे से चौथा शख्स कब्ज, एसिडिटी, गैस, अपच जैसी समस्याओं से ग्रसित है। यह ऐसी समस्याएं हैं, जो व्यक्ति की दिनचर्या को बिगाड़ देती हैं, जिसके चलते उसका पूरा दिन खराब चला जाता है। काम में मन नहीं लगता, पेट फूला रहता है, जी घबराता है। इन सबका कारण है हमारे पेट का ठीक नहीं रहना। जब हम उल्टा सीधा, यहा बाहर की चीजें खा लेते हैं, तो पेट उसको जल्दी पचा नहीं पाता, जिस कारण गैस, एसिडिटी, बदहाजिमी, कब्ज, पेट फूलना, भारीपन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि आपके किचन में एक ऐसी चीज़ है, जो आपको इन सभी समस्यओं से चुटकियों मेंं छुटकारा दिला देगी और आपकी दिनचर्या ऊर्जा के साथ शुरू होगी। हम बात कर रहे हैं सौंफ की, जिसके जादुई फायदे हैं। सिर्फ आपको इसके इस्तेमाल का तरीका आना चाहिए। सौंफ न सिर्फ आपके पाचन तंत्र को तंदोरुस्त करती है, बल्कि हार्ट के लिए भी फायदेमंद है। साथ ही आपका मानसिक स्वास्थ्य भी सही रहता है।

सौंफ के फायदे

  • अगर आप पाचन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो 1 चम्मच सौंफ को आधा चम्मच मिश्री के साथ चबाएं। एसिडिटी और गैस खत्म हो जाएगी
  • सौंफ की चाय पीन से खांसी जुकाम ठीक हो जाता है (एक चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में पांच मिनट तक उबालें और फिर चाय की चुस्कियों की तरह पिएं)
  • पाचन तंत्र सही रखने के लिए खाना खाने से एक घंटा पहले या बाद में सौंफ की चाय पिएं
  • सौंफ का सेवन दिल के लिए लाभकारी माना गया है
  • महिलाओं को महावारी के दौरान होने वाले दर्द से भी सौंफ राहत दिलाती है

डिसक्लेमर: किसी भी चीज़ का सेवन करने से पहले डाक्टरी परामर्श जरूर लें। यह सिर्फ जानकारी है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App