हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट को 11 लाख, CM बोले, पत्रकारों के 10 लाख बीमा प्रीमियम का करेंगे भुगतान

By: Oct 2nd, 2023 12:07 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों के कल्याण के लिए एक और अहम घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपए तक बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान अब राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। वर्तमान में केवल पांच लाख रुपए तक की बीमा राशि का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को रोहतक में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) से संबद्ध हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन तथा पत्रकारिता का भविष्य एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट को अपने निजी कोष से 11 लाख रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों को एलआईसी के माध्यम से 5, 10 व 20 लाख रुपए का बीमा की सुविधा दी गई है।

सरकार द्वारा अब तक पांच लाख रुपए के लिए बीमा के प्रीमियम राशि का भुगतान खुद किया जा रहा है तथा भविष्य में 10 लाख रुपए तक बीमा की राशि के प्रीमियम का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा 20 लाख रुपए बीमा की प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। पत्रकारों द्वारा की गई मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की महत्वपूर्ण भूमिका है। आजादी से पूर्व से भी पत्रकारिता ने देशवासियों में जनजागरण का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम, पंडित नेकीराम शर्मा, डा. मंगल सेन इत्यादि ने भी पत्रकारिता के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App