पंजाब में न्यायिक सेवाएं देंगी बिलासपुर की आईसी जसवाल, सिविल जज बनीं मंडी माणवां की बेटी

By: Oct 12th, 2023 10:34 pm

कार्यालय संवाददाता— बिलासपुर

नगर परिषद बिलासपुर के मंडी मानवा गांव की होनहार बेटी पंजाब राज्य में न्यायिक सेवाएं देंगी। ग्राम पंचायत नौणी की 24 वर्षीय बेटी आइसी जसवाल पंजाब ज्यूडिशियल सर्विसेस में बतौर सिविल जज चयनित हुई हैं। इस होनहार बेटी ने पहली अटेंप्ट में यह परीक्षा फस्र्ट पोजिशन में उत्तीर्ण की है। आईसी जसवाल पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पीजीआई चंडीगढ़ स्व. रणजीत सिंह जसवाल की बेटी है।

अब यह होनहार बेटी पंजाब में सेवाएं देंगी। बता दें कि आईसी जसवाल ने अपनी 12वीं की परीक्षा लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हाल शिमला से उत्तीर्ण की। इसके बाद लॉ की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से में पूरी की। वहीं, आईसी जसवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी चंपा देवी, माता रीटा जसवाल, बहन कुमारी स्माइली जसवाल, गुरुजनों तथा परिवार के सदस्यों को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App