बिलासपुर के संजीव वालिया को राष्ट्रपति पदक का सम्मान, गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित

By: Oct 11th, 2023 9:53 pm

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आतंक विरोधी सम्मेलन के दौरान किया सम्मानित

कार्यालय संवाददाता — बिलासपुर

जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा गांव के सिटी चौकी बिलासपुर के प्रभारी संजीव वालिया को गृहमंत्री अमित शाह ने पांच अक्तूबर को दिल्ली में आतंक विरोधी सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। सहायक उपनिरीक्षक संजीव वालिया को राष्ट्रपति पुलिस पदक सराहनीय सेवाएं प्रदान करने व आईआईएसआईएस आतंकी संगठन के 17 कुख्यात आतंकियों को सजा दिलवाने के प्रति सम्मानित किया गया। संजीव वालिया ने हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से एनएआई में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।

एनआईए में अपनी सर्वोच्च सेवाएं प्रदान कर प्रदेश पुलिस का गौरव बढ़ाया है। पुलिस में सेवा के दौरान संजीव वालिया ने ब्लाइंड मर्डर, ड्रग्ज की स्मगलिंग व चोरी की घटनाओं से संबंधित कई मामलों को हल करने में सफलता प्राप्त की है। संजीव वालिया का कहना है कि ईमानदारी और लगन से सेवाएं प्रदान करने पर उन्हें पुरस्कार मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App