1645 करोड़ का बजट मंजूर, CM की अध्यक्षता में परचेज कमेटी की बैठक, 20 एजेंडों पर सहमति

By: Oct 10th, 2023 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) हाई पावर वक्र्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) और विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक में 1645 करोड़ रुपए से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 29 करोड़ रुपए की बचत की गई है। बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंहए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे। हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में सिंचाई, क्रिड, पुलिस, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम यूएचबीवीएन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शुगरफेड, विकास एवं पंचायत विभागों के 29 एजेंडे, डीएचपीपीसी में सात एजेंडे तथा हाई पावर वक्र्स परचेज कमेटी में सिंचाई, लोक निर्माण (भवन और सडक़ें) सहित कुल 20 एजेंडे रखे गए और सभी एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा ओल्ड पुलिस लाइन, हिसार में 48 टाइप.।। तथा 24 टाइप-।।। तीन मंजिला मकान बनाने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने, 63 केवी, ट्रांसफार्मर की खरीद, शुगरफेड के लिए पीपी बैग, भारतनेट परियोजना के तहत गांवों में फायबर इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए भी कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई। साथ ही, दो हजार लीटर क्षमता की 36 सीवेज सफाई मशीनों की खरीद को मंजूरी दी गई। इससे छोटी गलियों में जाकर सीवरेज की सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी। मंजूर किए गए कॉन्ट्रेक्ट में मुख्यत: हिसार-बालसमंद सडक़ को चार लेन बनानेए उचाना से लितानी सडक़ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जिला रेवाड़ी में सैनिक स्कूल, गोठरा, टप्पाखोड़ी में आवासीय भवनों का निर्माणए जिला गुरुग्राम के जमालपुर गांव में सीवरेज सुविधाएं आदि शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App