स्कूल प्रिंसीपल के लिए हो गई डीपीसी, CM साइन करेंगे फाइल, दो साल अनुबंध पूरा कर चुके JOA IT भी रेगुलर

By: Oct 31st, 2023 10:34 pm

दो साल अनुबंध पूरा कर चुके जेओए आईटी भी रेगुलर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में प्रिंसीपल के खाली पदों को भरने के लिए डिपार्मेंटल प्रोमोशन कमेटी की बैठक सचिवालय में मंगलवार को हो गई। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि करीब 100 स्कूलों में इसके जरिए नए प्रिंसीपल दिए जाएंगे। इस बैठक के साथ ही एडिशनल डायरेक्टर स्कूल के पद के लिए भी डीपीसी हो गई है। हालांकि अंतिम आदेश जारी करने से पहले मुख्यमंत्री से फाइल पर साइन करवाने होंगे। अभी इस प्रक्रिया में समय लगेगा।

उच्च शिक्षा विभाग टीजीटी से स्कूल लेक्चरर न्यू प्रोमोशन के लिए अभी आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसके लिए टीजीटी के पदों पर बैचवाइज भर्ती का इंतजार किया जा रहा है। लेक्चरर के पद पर करीब 700 टीचर्स के प्रोमोशन होनी है, इसलिए परीक्षाओं से ठीक पहले वैकेंसी क्रिएट होने का खतरा है। उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को दो साल की अनुबंध अवधि पूरा कर चुके जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 17 कर्मचारियों को रेगुलर कर दिया। इन्हें इनकी वर्तमान कार्यालयों में ही रखा गया है। सरकार की प्रक्रिया के अनुसार ये भी अगले दो साल प्रोबेशन पर रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App