Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स

By: Oct 5th, 2023 11:40 am

नई दिल्ली। गूगल ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लांच कर दिया है। Google Pixel 8 को कंपनी ने 8/128GB और 8/256GB वेरिएंट में लांच किया है। फोन की कीमत 75,999 रुपए से शुरू है। वहीं Google Pixel 8 Pro को कंपनी ने 12/256GB और 12/512GB स्टोरज वेरिएंट में लांच किया है। इसकी कीमत 1,06,999 रुपए से शुर है। Pixel 8 में आपको 4575mAh की बैटरी 27 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। वहीं, Pixel 8 Pro में 5050 एमएएच की बैटरी 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। आप इन दोनों फोन को फ्लिपकार्ट पर प्री बुक कर सकते हैं।

फोन के फीचर्स की बात करें तो Pixel 8 में आपको 6.2-इंच की Actua डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। Pixel 8 Pro में 6.7-इंच Super Actua डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। दोनों स्मार्टफोन गूगल के इनहॉउस Tensor G3 चिपसेट पर काम करते हैं।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Pixel 8 में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, Pixel 8 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी देती है जिसमें 48MP का अल्ट्रावाइड, 50MP का वाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 10.5MP का कैमरा मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App