दो माह से एसडीएम की कुर्सी खाली, रादौर के लोगों ने सरकार को ताला जडऩे की दे डाली चेतावनी

By: Oct 26th, 2023 12:06 am

निजी संवाददाता-रादौर

उपमंडल रादौर में लगभग दो महीनों से एसडीएम व लगभग पांच महीनों से तहसीलदार का पद खाली पड़ा हुआ है। इससे उपमंडल के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार मांग करने पर भी सरकार व प्रशासन की ओर से उपमंडल में एसडीएम व तहसीलदार नियुक्त न किए जाने से जनता में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। मामले को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की ओर से एसडीएम कार्यालय पर रोष प्रकट किया गया। भाकियू जिला प्रधान संजू गुंदयाना के नेतृत्व में मामले को लेकर किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सरकार से उनकी मांग जल्द से जल्द पूरी करने को कहा।

किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सोमवार तक एसडीएम की नियुक्ति नहीं हुई तो किसान एसडीएम कार्यालय पर ताला जड़ देंगे, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। भारतीय किसान यूनियन की ओर से जिला प्रधान संजू गुंदयाना ने बताया कि पहली सितंबर को एसडीएम रादौर अमित कुमार का सोनीपत तबादला हो गया था, जिसके बाद सरकार ने अब तक लगभग दो महीने बाद भी रादौर में एसडीएम की नियुक्ति नहीं की। वहीं 30 मई को तहसीलदार सुरेश कुमार सेवानिवृत्त हुए थे। उनके उपरांत कोई भी तहसीलदार नियुक्त नहीं किया गया। अस्थायी तौर पर छछरौली की तहसीलदार को रादौर का कार्यभार सौंपा हुआ है। उनकी मांग है कि तहसील में नियमित तौर पर तहसीलदार की नियुक्ति की जाए। मांग पूरी न होने पर किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App