हिमाचल को खो-खो में सिल्वर-ब्रॉन्ज, नार्थ जोन खेलो इंडिया में प्रदेश की बेटियों ने जीते मेडल

By: Oct 8th, 2023 10:32 pm

मंगलेश कुमार — हमीरपुर

नार्थ जोन की खेलो इंडिया खो-खो प्रतियोगिता में हिमाचल की सब जूनियर व जूनियर टीम ने सिल्वर व ब्राउंज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। जालंधर के लवली यूनिवर्सिटी में छह से आठ अक्तूबर तक आयोजित हुई नार्थ जोन खेलों में हिमाचली की बेटियों ने मेडल जीतकर प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। बता दें कि हिमाचल की सब जूनियर लड़कियों की टीम में हमीरपुर जिला के नरेली स्कूल की छह बेटियां और कुठेड़ा स्कूल की दो बेटियों ने प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया। जबकि जूनियर टीम में हमीरपुर जिला के कुठेड़ा स्कूल की चार बेटियों और प्रदेश के अन्य जिलों की सिलेक्ट छात्राओं ने हिमाचल टीम का प्रतिनिधित्व किया। हिमाचल की सब जूनियर लड़कियों की टीम ने लद्दाख, चंडीगढ़, जम्मू और राजस्थान की टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

जहां फाइनल मुकाबले में हिमाचल की टीम पंजाब से हरा गई और उसे सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा। बता दें कि नरेली स्कूल की शगुन, वंशिका, अक्षरा, कृर्तिका, शिवानी और अजंलि ने अपने कोच एवं भाषा अध्यापक लक्की से प्रशिक्षण प्राप्त कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। वहीं हिमाचल की जूनियर टीम प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही, उसे ब्राउंज मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा। जूनियर टीम में हमीरपुर जिला के कुठेड़ा स्कूल की चार छात्रों ने हिमाचल की टीम से प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। संबंधित स्कूल की छात्राओं ने अपने स्कूल के आईपी टीचर विजय कुमार भानू के प्रशिक्षण से यह उपलब्धि प्राप्त की है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App