HP News : विशेष टेट की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी, 15 अक्तूबर को प्रदेश भर में हुई थी परीक्षा

By: Oct 26th, 2023 11:38 pm

धर्मशाला-  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जेबीटी अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) विशेष परीक्षा का आयोजन 15 अक्तूबर को प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में किया गया था। प्रदेशभर में बनाए गए 34 केंद्रों के लिए बोर्ड की ओर से करीब 4070 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इसके बाद अब बोर्ड की ओर से जेबीटी विशेष टेट परीक्षा की अस्थाई आंसी की सीरीज एबीसीडी जारी कर दी है। इसकी जानकारी बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। यदि उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की आपत्ति हो, तो वह अपनी आपत्तियां प्रमाणित तथ्यों सहित 31 अक्तूबर तक अनुभाग अधिकारी प्रश्न पत्र निर्धारण शाखा को ई-मेल पर भेज सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से टेट की विशेष परीक्षा की आंसर की बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने कहा कि एचपी बोस व एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों से प्रमाणीकृत तथ्यों से रहित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App