ऑनलाइन नौकरी देने के नाम पर मझीण की महिला से लूटे दो लाख 80 हजार

By: Oct 1st, 2023 12:02 am

स्टाफ रिपोर्टर- गरली
पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत शिकायतकर्ता राधू देवी पत्नी दुर्गा दास गांव वल्ह बागडू डा. मझीण खुंडियां के साथ ऑनलाइन नौकरी देने के नाम पर फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक तीन अगस्त उसके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि वह पैन की सप्लाई करते हैं, जो आपको आपके घर में ही कर देंगे तथा वह उनकी पैकिंग करेंगे, जिससे राधू देवी को वह 25000 से 30000 रुपए का काम के अनुसार वेतन देंगे, इसलिए वह पहले रजिस्ट्रेशन के 620 इसी फोन पर गूगल पे करे।

साथ ही नौकरी देने व माल देने के बहाने राधू देवी से अलग-अलग खातों में आरोपी ने कुल दो लाख, 80 हजार रुपए डलवा दिए। राधू देवी की शिकायत पर पुलिस ने किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी विकास धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू कर दी है तथा आहान भी किया है कि ऐसे फ्रॉड से लोग बचें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App