जगाधरी में अल्पसंख्यक मुस्लिम सम्मेलन, गांव कोट से जाटोंवाला तक रोड शो निकाल किया शक्ति प्रदर्शन

By: Oct 9th, 2023 12:06 am

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गांव कोट से जाटोंवाला तक रोड शो निकाल किया शक्ति प्रदर्शन

गुरदीप राणा — यमुनानगर

हरियाणा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जगाधरी विधानसभा द्वारा विशाल अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हुए। अल्पसंख्यक सम्मेलन में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गांव कोट से गांव जाटोंवाला तक 10 किलोमीटर लंबा विशाल रोड शो निकाला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली, कारें, स्कूटर, मोटरसाइकिल शामिल रही। विशाल रोड शो का जगह-जगह पर फूल बरसा कर लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया। गांव जाटोंवाला में पहुंचकर यह विशाल रोड शो एक बड़ी जनसभा में तबदील हो गया। अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि अल्पसंख्यक समाज के सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समाज के लोगों की महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक कानून को लागू किया इसके अलावा मुस्लिम समाज के लोगों के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री नि:शुल्क राशन वितरण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाए प्रधानमंत्री उज्वला , जन-धन आदि बहुत सी योजनाओं से अल्पसंख्यक समाज के लोगों के जीवन में बड़े स्तर पर बदलाव लाया गया है। आज तक इस क्षेत्र से पिछले जो भी विधायक हुए हैं उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों का केवल तुष्टीकरण ही किया है उन्हें केवल जात.पात के आधार पर भडक़ा कर उनका वोट लेते रहे लेकिन उनके क्षेत्र में कभी भी कोई विकास कार्य नहीं करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App