बंदरों के उत्पात से करंट के झटके, मीरपुर में बिजली लाइन पर उछलकूद से बने शैड में आ रहा करंट

By: Oct 14th, 2023 12:07 am

मैनपाल — रायपुररानी

कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र से सटे विधानसभा के गांवों में बंदरों की वजह से ग्रामीण परेशान हंै और बंदरों को वजह से बुधवार देर शाम को रायपुररानी के गांव मीरपुर में पशुपालक पिरदिया के दो पशुओं की मौत हो गई और एक युवती घायल हो गई। ग्रामीणों से मिलने पहुंचे विधायक प्रदीप चौधरी को लोगों ने बताया कि गांव पहाड़ से सटा हुआ है। यहां खासकर बंदरों की वजह से बहुत परेशानी है, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। क्योंकि बंदर ने बिजली की तार पर छलांग लगाई टूटी तार लोहे के शेड से टच होने के बाद शेड में करंट आ गया, जिसके बाद एक भैंस और एक गाय की करंट से मौत हो गई। जबकि एक युवती को भी करंट का झटका लगा।

विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि पीडि़तों को प्रशासन मुआवजा देने का काम करे। इन दिनों विधानसभा के कई गांवों में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। बंदर सुबह व शाम लोगों के घरों में घुस जाते हैं और खाने-पीने के सामान को बिखरने के साथ-साथ कई बार बच्चों पर हमला भी कर देते है। हालात यह भी है कि लोग अब गांव में बंदर से बचाव के लिए नए-नए नुस्खे अपना रहे हैं, लेकिन बंदर से पार पाना उनके बस से बाहर है। कई ग्रामीणों को बंदर काट भी चुका है। सरकार को चाहिए कि वो पहाड़ी क्षेत्रों से सटे गांवों के पास सोलर फेंसिंग लगाने का काम करे ताकि जंगली जानवर गांवों न घुस सके। जिला परिषद मेंबर के प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच शरणजीत काका, गोबिंदपुर के सरपंच मुखराम गुर्जर, दीपू मीरपुर अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App