अवैध हुक्का बार के मालिक गिरफ्तार, डीसीपी पंचकूला की कार्रवाई, सहायक संचालक भी दबोचा, पांच हुक्के बरामद

By: Oct 23rd, 2023 12:06 am

मैनपाल — पंचकूला

पंचकूला में हुक्का पर बैन करते हुए हरियाणा राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला में अवैध हुक्का चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु धारा-144 लागू की गई है। डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह ने बताया शहर में शहर में किसी क्लब, बॉर, कैफे, लॉंज बार इत्यादि में निकोटिन तबांकू के साथ अलग-अलग फ्लेवर में अन्य हानिकारक नशीले रसायन परोस जाते है जो लोगों के स्वास्थय के लिए हानिकारक हैं, जिनका प्रयोग करनें से अन्य प्रकार की संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है, जिस पर कडा संज्ञान लेते हरियाणा राज्य सरकार के आदेशानुसार शहर में हुक्का पर पुर्ण रूप से प्रतिबंध करते हुए धारा 144 लागू की गई है जो शहर में बिलकूल बर्दाश्त नही किया जाएगा, जिन आदेशो के तहत जिला में हुक्का पर पुर्ण रुप से बंद करनें हेतु धारा 144 लागू है।

इसके अलावा पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह नें अवैध हुक्का बार चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिस कार्रवाई मे बीती सेटरडे नाइट में डीसीपी के नेतृत्व में एसीपीए एसएचओ व अन्य कर्मचारियो की टीम तैयार करके सेक्टर 5 में स्थित क्लब दा बोदेगा बार में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान क्लब के अंदर पांच हुक्के व सात पैकेट फ्लेवर हुक्सा गोल्डन पकड़े और क्लब बार सचालक के खिलाफ तुरंत धारा 144 उल्लंघना करनें पर धारा 188-269-270 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया, जिस मामलें में मौका से क्लब सहायक सचांलक नरिंद्र सिह पुत्र गुरनाम सिंह को मौका से गिरफ्तार किया गया।

’अवैध हुक्का चलाने पर दो बार मालिक गिरफ्तार’

इसके अलावा थाना सेक्टर पांच प्रभारी रुपेश चौधरी के नेतृत्व में 28-09-2023 की रात को तहीती रेस्ट्रोरेंट में छापामारी करते हुए अवैध हुक्का चलानें पर तहीती रेस्ट्रोरेंट से 3 अवैध हुक्के बरामद किए गए थे और तहीती रेस्ट्रोरेंट के खिलाफ धारा 144 की उल्लंघना करनें पर धारा 188-269-270 के तहत मामला दर्ज किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App