75 फीसदी राज्य के युवाओं को दें रोजगार, हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By: Oct 12th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उद्योग जगत हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन नीति-2020 के तहत हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध करवाए। इसके अलावा, उद्योग नीति के तहत राज्य जीएसटी संग्रहण में भी बढ़ोतरी हो। मुख्यमंत्री बुधवार को यहां हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन बोर्ड की 15वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 1041 करोड़ रुपए के निवेश की चार परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटालाए वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपालए श्रम राज्यमंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

आईएमटी रोहतक में जेवी एसोसिएट को 100 एकड़ अतिरिक्त भूमि में आर एंड डी के विस्तार की भी मंजूरी दी गई। हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन नीति-2020 के तहत निर्धारित पूंजी निवेश पर निवेशक कम्पनियों को 119.54 करोड़ रुपए के विशेष सब्सिडी पैकेज को भी स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें बिजलीए राज्य जीएसटीए स्टांप ड्यूटी में छूट इत्?यादि शामिल है। बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशलए वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव वी उमाशंकरए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक शेखर विद्यार्थी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App