सेट पर साथ दिखे रजनीकांत-अमिताभ, खत्म किया मुंबई शेड्यूल

By: Oct 29th, 2023 10:30 pm

मुंबई – अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 साल बाद साथ काम कर रहे हैं। उनकी फिल्म का नाम ‘थलाइवर 170’ है। इसी महीने मेकर्स ने अमिताभ बच्चन की तस्वीर शेयर कर इसकी पुष्टि की थी। लंबे अरसे बाद दोनों को साथ में पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। प्रोडक्शन हाउस ने जानकारी दी है कि फिल्म का मुंबई शेड्यूल पूरा कर लिया गया है। शेयर की गई तस्वीर में अमिताभ और रजनीकांत एक ही फ्रेम में हैं। दोनों स्टार्स ने शॉट्स के बीच हल्के फुल्के पल बिताए। अमिताभ ऑफिस के कमरे में कुर्सी पर बैठे हुए हैं और अपना फोन चेक कर रहे हैं। उन्होंने फोन को चेहरे के करीब लिया हुआ है। रजनीकांत ने उनके कंधे पर हाथ रखा है और फोन देख रहे हैं। लाइका प्रोडक्शंस ने एक्स पर यह फोटो शेयर की है। इसके साथ कैप्शन दिया, जब सुपरस्टार और शहंशाह थलाइवर 170 के सेट पर मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App