टेंडर में देरी पर नपे सचिव-एमई, नारायणगढ़ नगर पालिका हाउस की मीटिंग में सफाई को लेकर पार्षदों ने उठाया मुद्दा

By: Oct 27th, 2023 12:05 am

सुशील — नारायणगढ़

नगर पालिका नारायणगढ़ में एक विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें एक दो पार्षद को छोडक़र सभी पार्षद मौजूद थे। बैठक में शहर के विकास के लिए कई रेजुलेशन पास किए गए और शहर की कई समस्याओं के समाधान के लिए विचार-विमर्श किए गया। नगरपालिका हाउस की मीटिंग गुरुवार सुबह नौ बजे शुरू हुई। मीटिंग के शुरू होते ही पार्षदों ने नगरपालिका सचिव व नगरपालिका एमई को डोर टू डोर सफाई व्यवस्था का टेंडर लेट होने पर आड़े हाथों लिया। पार्षदों का कहना था कि जब सचिव व एमई जानते थे कि सितंबर में डोर टू डोर का टैंडर समाप्त हो रहा है तो उसके लिए पहले से ही प्रयास क्यों नहीं किए गए। पूरे शहर में लोगों को दिक्कत आ रही है।

डेंगू , बुखार व अन्य बीमारियों ने लोगों को उलझा रखा है। लेकिन डोर टू डोर का टेंडर लेट होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सचिव व एमई ने पार्षदों को बताया कि 21 दिन में टेंडर खुल जाएगा। इस मीटिंग में चेयरपर्सन रिंकी वालिया और सभी पार्षदों की सहमति से विभिन्न प्रकार के ऐंजेंडों को पास किया गया। एजेंडों में रूद्राक्ष पार्क के मेंटेनेंस का नया टेंडर लगाने जिसमें पार्क में झूले, जिम का सामान, टॉयलेट और फाउंटेन चलाया जाए। चेयरपर्सन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द पार्कों का टेंडर लगाया जाए, राजा वाले तालाब के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण को एस्टीमेट बनाने, टेंडर लगाने के लिए चैयरपर्सन द्वारा अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App