बैचवाइज भर्ती को दो माह का टारगेट, शिक्षा मंत्री ने जेबीटी-टीजीटी-शास्त्री की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश

By: Oct 1st, 2023 10:50 pm

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जेबीटी-टीजीटी-शास्त्री की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश

विनोद कुमार — शिमला

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती के लिए दो माह का टारगेट दिया है। शिक्षा मंत्री ने विभाग को निर्देश जारी किए हैं कि 30 नवंबर तक जेबीटी, टीजीटी और शास्त्री के रिक्त पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए। अब शिक्षा विभाग के पास अक्तूबर और नवंबर दो माह का समय बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया पूरा करने के लिए है। वहीं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा पिछले दिनों शास्त्री और जेबीटी के पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश सभी जिला उपनिदेशकों को जारी किए जा चुके हैं। रिक्त पदों के भर जाने के बाद से सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।

शिक्षा विभाग जल्द ही सैकड़ों पदों पर बैचवाइज और सीधी भर्ती शुरू करने जा रहा है। शिक्षा विभाग में होने वाली कुल भर्तियों में 50 प्रतिशत पद बैचवाइज भर्ती के आधार पर भरे जाएंगे। शिक्षा सचिव ने 19 सितंबर को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों के 5291 पदों पर भर्ती शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें से टीजीटी के 2276, जेबीटी के 2521 और शास्त्री के 494 पद शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, इसमें 2600 पद बैचवाइज भर्ती से भरे जाएंगे। वहीं शिक्षा विभाग में पीजीटी के 585 पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को आवेदन भेजा गया है। इन पदों के लिए आयोग द्वारा आगामी दिनों जल्द ही विज्ञापन निकाला जाएगा। (एचडीएम)

प्रदेश में कितने शास्त्री-एलटी बीएड टेट पास, भेजें ब्यौरा

शिमला। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में भाषा अध्यापक और शास्त्री के पद पर तैनात शिक्षकों की डिटेल मांगी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने उपनिदेशकों को जारी पत्र में कहा है कि स्कूलों में तैनात कितने शास्त्री और भाषा अध्यापकों ने बीएड व टेट पास किया है, इसकी डिटेल जल्द निदेशालय को भेजें। इसके लिए निदेशालय द्वारा परफार्मा भी पत्र के साथ जारी किया है। इस परफार्मा के आधार पर ही उपनिदेशकों को जानकारी देनी होगी। निर्देशों में कहा गया है कि जिला में शास्त्री और भाषा अध्यापक के स्वीकृत पदों और इसमें से रिक्त पदों की जानकारी भी परफार्मा में भरकर देनी होगी। वहीं वर्तमाल में सेवाएं दे रहे शिक्षकों में से बीएड व टेट पास की अलग से जानकारी देनी होगी। वहीं कांगड़ा जिला के उपनिदेशकों से यह जानकारी एक दिन में मेल पर मांगी गई है। गौर हो कि शिक्षा विभाग ने शास्त्री के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले दिनों ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पत्र जारी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App