SBI में दो हजार पदों पर भर्ती के लिए आज लास्ट डेट, वेबसाइट के करियर पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

By: Oct 3rd, 2023 12:06 am

नई दिल्ली – भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास केवल मंगलवार का समय बाकी है। 2000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो जाएगी। योग्य उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट के करियर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन करने की पहले अंतिम तिथि 27 सितंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर तीन अक्तूबर कर दिया गया था। एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगी।

बता दें, पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ जो उम्मीदवार अपने ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर/सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। वहीं उन्हें इंटरव्यू के लिए चुने जाने पर 31 दिसंबर या उससे पहले फाइनल ईयर की परीक्षा पास कर ली हो। एसबीआई पीओ 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो सकती है और पहली अप्रैल, 2023 को उनकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App