प्रधानमंत्री से करेंगे नौतोड़ बहाली की बात, किन्नौर, लाहुल के पंचायत प्रतिनिधियों से बोले राज्यपाल

By: Oct 31st, 2023 4:50 pm

विशेष संवाददाता-शिमला

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जनजातीय क्षेत्र में नौतोड़ की बहाली और सीमा सडक़ संगठन को सडक़ निर्माण कार्य सौंपने बारे अवगत करवाएंगे। साथ ही लियो से चांगो सडक़ के निर्माण कार्य में गति लाने के लिए प्रदेश सरकार से सिफारिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह इस सडक़ निर्माण से क्षेत्र के लोगों को निर्बाध परिवहन सुविधा प्राप्त होगी और पर्यटकों को भी आवागमन से संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगी। सेना व अद्र्धसैनिक बल के लिए भी यह लाभप्रद होगी। वे मंगलवार को राजभवन में जनजातीय क्षेत्र किन्नौर और लाहुल-स्पीति की 13 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भेंट की।

प्रतिनिधिमंडल ने लियो से चांगो सडक़ के निर्माण कार्य सहित इन क्षेत्रों की अन्य विकासात्मक आवश्यकताओं से उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हाल ही में जनजातीय क्षेत्र का उनके दौरे का उद्देश्य सीमा पर तैनात सैनिकों तथा इस क्षेत्र के निवासियों की कठिनाइयों व समस्याओं की जानकारी प्राप्त करना था। राज्यपाल ने किन्नौर और स्पीति घाटी के लोगों की आतिथ्य सत्कार भावना की भी सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App