World Cup 2023 : बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रन का लक्ष्य, हार्दिक पंड्या हुए चोटिल

By: Oct 19th, 2023 6:11 pm

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेशी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने 43 गेंदों पर 51 रन बनाए। जबकि लिटन दास ने 82 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया। मुश्फिकुर रहीम ने 46 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। महमूदुल्लाह ने 36 गेंदों पर 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 कामयाबी मिली।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत शानदार रही। बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 93 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। बांग्लादेश के 4 खिलाड़ी 137 रनों तक पवैलियन लौट गए। अच्छी शुरूआत के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज लगातार पवैलियन लौटते रहे। इस कारण बांग्लादेश की टीम महज 256 रनों तक पहुंच पाई।

वहीं, हार्दिक पांड्या की इंजरी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ा दी है। हार्दिक पांड्या भारत के लिए नौवां ओवर करने आए, लेकिन महज 3 गेंद करने के बाद वह चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आएंगे। बहरहाल, हार्दिक पांड्या का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App