काम पर लौटे जिला परिषद कर्मचारी

By: Oct 24th, 2023 12:17 am

सरकार ने मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन, 22 दिन तक चली हड़ताल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
सरकार द्वारा जिला परिषद कर्मचारियों की मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिए जाने के बाद जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल 22 दिन बाद समाप्त हो गई। जिला परिषद कर्मचारियों की मांग है कि राज्यस्तरीय कैडर घोषित करने के बाद उन्हें पंचायतीराज या ग्रामीण विकास विभाग में समायोजन किया जाए। इसके अतिरिक्त जिला परिषद कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए। वहीं जनवरी, 2022 से डीए का भुगतान नहीं हुआ है, लंबित डीए का भुगतान करने की भी मांग कर रहे हैं।

जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की कलम छोड़ हड़ताल से वापिस आने से मनरेगा के कार्य, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र बनाने के आवेदनों का निपटारा होगा। किन्नौर जिला के सभी कर्मचारियों ने मंगलवार को दोपहर बाद फिर से ऑफिस ज्वाइन कर लिया है। वहीं हड़ताल से लौटे जिला परिषद कर्मचारियों को सरकार ने 30 अक्तूबर को मांगों पर वार्ता के लिए बुलाया है। जिला किन्नौर के पंचायती राज संघ के अध्यक्ष भगवती नेगी ने कहा कि पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने जिला परिषद कर्मचारियों के अभी मांगो को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का विश्वास दिलाया है, इसलिए अब हड़ताल खत्म कर दिया गया है। उन्होंने इस हड़ताल के दौरान समर्थन और सहयोग देने वाले सभी संस्थाओ के धन्यवाद किया तथा इस हड़ताल के दौरान जनता को हुई असुविधा के लिए भी खेद प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App