कॉलोनियों में कामों की रिपोर्ट भेजी जाए डीसी ऑफिस

By: Nov 30th, 2023 12:17 am

एसडीएम ने दिए निर्देश, कोल बांध परियोजना से विस्थापितों के लिए बनी कॉलोनी, डिस्पेंसरी व स्कूल का किया निरीक्षण

निजी संवाददाता-बरमाणा
पिछले कई वर्षों से कोल बांध परियोजना से विस्थापित हुए लोगों के लिए एनटीपीसी द्वारा बनाए गए पेंडिंग असेस्ट्स को शीघ्र ही जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न विभागों को सौंपेगा। इसी के चलते एसडीएम अभिषेक गर्ग ने बुधवार को कोल बांध परियोजना से विस्थापित हुए लोगों के लिए बनी आरसी कॉलोनी कसोल, चम्यौण, सेड़पा के अलावा डिस्पेंसरी हरनोड़ा व स्कूल आदि का विभिन्न विभागों के साथ सयुंक्त निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम अभिषेक गर्ग ने विस्थापितों की बिजली के कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज व्यवस्था, जगह-जगह डंगों का गिरना व डंगों पर बने मकानों को खतरा, आरसी कॉलोनी सेड़पा में बनी सडक़ों के गड्डे तथा बरसात के पानी के निकासी सहित विभिन्न समस्यों से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने सेड़पा में नए बन रहे 12 प्लॉट्स के निर्माण, कसोल आरसी कॉलोनी के साथ बने पानी के पेयजल भंडारण टैंकों से प्लाटों में आ रहे पानी के रिसाव की भी निरिक्षण किया। हरनोड़ा से कसोल तक एनटीपीसी दौरा लगाई गई स्ट्रीट लाइट जो पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी थी को लेकर भी एक्शन मूड में आए।

वहीं एक लंबे अंतराल से आरसी कॉलोनी की सडक़ों में पड़े गड्ढे, जिनकी एनटीपीसी द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है। जगह-जगह प्लॉट के डंगे गिरे हुए है कारण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए तुरंत संबंधित विभागों को मरम्मत के आदेश दिए है। इस टीम ने एसडीएम अभिषेक गर्ग ने की उपस्थिति में प्रात: 11 बजे कोल बांध परियोजना से विस्थापित हुए क्षेत्र के लोगों को आ रही दिक्कतों को लेकर दौरा किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एनटीपीसी द्वारा बनाए गए सभी असेस्ट्स का स्टॉक कर आंकलन किया जा रहा है। इसके अलावा जैसे स्कूल भवन, डिस्पेंसरी, ड्रेन, सडक़े, फुटपाथ व डंगे आदि की रिपेयर्स कॉस्ट प्रशासन के पास जमा करवाकर संबधित विभागों को हैंड ओवर किए जाएंगे। सभी संबंधित अधिकारी 15 दिनों के भीतर इन कॉलोनियों में होने वाले कार्यों की विस्तृत आकलन रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आकलन रिपोर्ट के अनुसार एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा धन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस सयुंक्त निरीक्षण पर सीएमओ परवीन, शिक्षा विभाग डिप्टी डायरेक्टर बिशंभर दास शर्मा, डीसी ठाकुर एक्शन पीडब्ल्यूडी, एसडीओ सीता राम ठाकुर, सुरेश कुमार जेई, प्रिंसिपल हरनोड़ा स्कूल गायन चंद, आईपीएच के एसडीओ व जेई प्यारे लाल चंदेल, हरनोड़ा पंचायत के प्रधान देशराज, एनटीपीसी के अधिकारी सहित रेवन्यू विभाग भी उपस्थित रहा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App