साइबर ठगी पर 53 गिरफ्तार; हरियाणा पुलिस ने कसा शिकंजा, 56 करोड़ की ठगी को दिया था अंजाम

By: Nov 16th, 2023 12:06 am

दिव्या हिमाचल ब्यूरो— चंडीगढ़

हरियाणा पुलिस की गुरुग्राम साइबर थानों की टीम ने अक्तूबर माह में साइबर ठगी के मामलों में 53 व्यक्तियों की गिरफ्तार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ हरियाणा सहित देश भर के अलग-अलग राज्यों में 12669 शिकायतें प्राप्त हुई है। इन साइबर ठगो द्वारा 74 सिम कार्ड का प्रयोग करते हुए 56 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त गुरुग्राम सिद्धांत जैन ने बताया कि साइबर अपराध जागरूकता माह के दौरान गुरुग्राम साइबर पुलिस द्वारा 22 अलग अलग अभियोगों में 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों द्वारा हरियाणा सहित देश के अलग-अलग राज्यों में कल 12669 शिकायतें प्राप्त हुई है तथा 469 अभियोग पूरे देश में दर्ज हैं जिनमें से 22 अभियोग गुरुग्राम में अंकित किए गए है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी 53 साईबर ठगों/आरोपियों के कब्जे से 74 सिम कार्ड का प्रयोग करके कुल 558646215 रुपए की ठगी की गई है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों से बरामद किए गए उपकरणों की जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा अक्तूबर माह को साइबर अपराध जागरूकता माह के रूप में मनाया गया और साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 53 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली । उन्होंने बताया कि गुरुग्राम साईबर पुलिस द्वारा किसी भी साईबर अपराध में आरोपी से बरामद किए गए मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटाप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण से संबंधित जानकारी इंडियन साइबर क्राइम कॉ.ऑर्डिनेट सेंटर के साथ सांझा की जाती है जिससे पता लगाया जाता है कि आरोपी द्वारा इनका प्रयोग करते हुए भारत के किस-किस राज्य में कितनी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है, कितने रुपए की ठगी की गई है तथा कितने लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है, इसके बारे में पता लगाया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App