संशोधित वेतनमान और एरियर जल्द देने की लगाई गुहार

By: Nov 4th, 2023 12:55 am

पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन कुनिहार की बैठक में वित्तीय लाभ देने की मांग, समस्याओं पर भी मंथन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन उप इकाई कुनिहार एसोशिएशन की मासिक बैठक इकाई प्रधान ई. रत्न तनवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें करीब 45 सदस्यों ने लिया। बैठक में बोर्ड से मांग की गई कि ेपेंशनर्ज का बकाया संशोधित वेतनमान का एरियर तथा मंहगाई भत्ते को प्रतिशत बकाया दो किस्तों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने बोर्ड से आग्रह किया कि हमारी स्टेट बॉडी के साथ जल्द मिटिंग करके अन्य मांगों को जल्दी माना जाए। बैठक में सभी पेंशनर्ज से वर्ष 2023-24 के लिए जीवन प्रमाण सर्टिफीकेट भी भरवाए गए जो कि नवंबर माह में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा दिए जाएगे । बैठक में प्रधान के अलावा आरएन कश्यप ,रुपेंद्र कौशल, दलबीर सिंह, संतराम कश्यप, सुरेश शर्मा, हेमचंद, देवी सिंह, आरपी तनवर, . रामप्रकाश ठाकुर, बालचंद्र शर्मा, रामदास तनवर , सोहन लाल, देवी चद, गोपाल गर्ग, ओम प्रकाश ,ललित सेन ,. परमानंद, भूपेंद्र पाठक, सुनील कुमार, राजेश कुमार, रोशन लाल, राजेंद्र और शीश शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App