पत्रकारों से जुड़े मुद्दों पर मंथन, नारायणगढ़ में पत्रकार मंच का राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम

By: Nov 17th, 2023 12:05 am

सुशील कुमार — नारायणगढ़

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार मंच नारायणगढ़ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पत्रकार मंच के प्रधान धर्मवीर भसीन ने की। कार्यक्रम में विशेष रूप से एआईपीआरओं मनोज वालिया को आमंत्रित किया गया था। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकार मंच से जुड़े पत्रकारों/मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने विचार और सुझाव रखें। पत्रकार मंच द्वारा एआईपीआरओं मनोज वालिया को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर स्मृति चिन्ह्न देकर सम्मानित किया गया। पत्रकार मंच के संरक्षक हरिनरायण शर्मा ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता करें और जब भी खबर लिखें या चैनल पर प्रसारित करें तो आप तनाव रहित हो और इस बात का ध्यान रखें कि इस खबर का समाज में क्या प्रभाव पड़ेगा। कई बार जल्दबाजी में व समय की कमी के चलते खबर सम्बंधी कुछ बाते छुट जाती है जिसका नकारात्मक असर होता है।

कार्यक्रम में प्रधान धर्मवीर भसीन ने कहा कि पत्रकारों के कल्याण के लिए ही पत्रकार मंच का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पत्रकार संगठित हो और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने शहर व प्रदेश का नाम रोशन करें। आज पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक हो गया है। किसी घटना/समाचार को कवर करते हुए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि उससे समाज में शांति व्यवस्था भंग न हो और आपसी भाईचार बना रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सरिता धीमान ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक पत्रकार ही है, जो अपनी सही खबर के माध्यम से समाज के सामने बिना डरे/झुके सही बात रखता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App