इस दिन होगी BRCC लिखित परीक्षा, कितने पद भरेगा समग्र शिक्षा विभाग, पढ़ें पूरी खबर

By: Nov 25th, 2023 8:48 pm

पहली बार जेबीटी-टीजीटी के साथ लेक्चरर को भी मौका

ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर के लिए इंटरव्यू भी होंगे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

समग्र शिक्षा ने ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर भर्ती के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए लिखित परीक्षा 3 दिसंबर 2023 को शिमला में ली जाएगी। शिमला में लालपानी स्कूल और एक डिग्री कॉलेज में इसके लिए केंद्र बनाए जा रहे हैं। समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि इसके लिए वेबसाइट पर सारी डिटेल, रोल नंबर और एग्जाम सेंटर इत्यादि की जानकारी अपलोड कर दी जाएगी। इस लिखित परीक्षा के जरिए कार्यरत शिक्षकों में से ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर चुने जाएंगे। समग्र शिक्षा करीब 280 पदों को इस परीक्षा के जरिए भरेगा और बाद में इंटरव्यू भी होंगे। राज्य सरकार ने वर्तमान में बीआरसीसी भर्ती के लिए नई पॉलिसी को लागू किया है। इसमें पहली बार जेबीटी और टीजीटी के साथ लेक्चरर को भी मौका दिया गया है।

एक एजुकेशन ब्लॉक में दो बीआरसीसी तैनात किए जाएंगे। समग्र शिक्षा के अलावा प्रारंभिक शिक्षा विभाग की योजनाओं और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के प्रावधानों को इनके माध्यम से लागू किया जाता है। राज्य सरकार ने प्रावधान किया है कि बीआरसीसी उस शिक्षक को लगाया जाएगा, जो पहले कभी इस पद पर नहीं रहा हो। इनके चयन के लिए लिखित परीक्षा पहली बार ली जा रही है और इसके बाद सचिव स्तर की कमेटी इंटरव्यू भी लेगी। समग्र शिक्षा ने पहले 140 पदों को विज्ञापित किया था, लेकिन बाद में इन्हें दोगुना कर दिया था। इस पॉलिसी में संशोधन के लिए कई शिक्षक संगठन मांग करते रहे, लेकिन राज्य सरकार के मंत्रिमंडल से पारित पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ था। अब लिखित परीक्षा 3 दिसंबर को हो रही है और इसके बाद इंटरव्यू का शेड्यूल अलग से जारी होगा। समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि संबंधित या आवेदक शिक्षक परीक्षा संबंधी सारी जानकारी समग्र शिक्षा की वेबसाइट से ले सकते हैं। एक दो दिन में सारा शेड्यूल अपलोड हो रहा है।

—राजेश


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App