गेट एग्जाम फॉर्म में करेक्शन की डेट 24 तक बढ़ी, gatew®wy.iisc.ac.in पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

By: Nov 13th, 2023 11:37 pm

एजेंसियां— बंगलूर

गेट एग्जाम फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट आगे बढ़ गई है। अब उम्मीदवारों के पास 24 नवंबर, 2023 तक का समय है। कैंडिडेट्स इस दौरान फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। यह जानकारी, गेट ऑफिशियल एक्स अकाउंट के माध्यम से जारी की गई है। इसके तहत उम्मीदवार 18 नवंबर से लेकर 24 नवंबर, 2023 तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को 11 नवंबर, 2023 तक का समय दिया गया था। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बंगलूर द्वारा गेट एग्जाम के एप्लीकेशन फॉर्म में 7 नवंबर से करेक्शन प्रोसेस जारी है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का फॉर्म भरा हो और उसमें करेक्शन करना चाहते हो, ऑफिशियल वेबसाइट gatew ®wy.iisc.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी एमटीएस का रिजल्ट जल्द

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार भर्ती परीक्षा 2023(एसएससी एमटीएस 2023) के परिणाम जल्द जारी होने की संभावना है। मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल), हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा के नतीजे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे। एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा की आंसर की 17 सितंबर 2023 को जारी की गई थी। अभ्यर्थियों के पास आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने को 20 सितंबर तक का समय था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App