केंद्र की तर्ज पर मिले महंगाई भत्ता

By: Nov 6th, 2023 12:55 am

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की भरमौर इकाई ने बैठक में मांगों को लेकर बुलंद की आवाज

नगर संवाददाता- भरमौर
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की भरमौर इकाई की मासिक बैठक रविवर को मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एमआर पटियाल ने की। बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार से केंद्र की तर्ज पर महंगाई भत्ते की अदायगी मांगी। उन्होंने तर्क दिया कि वर्तमान में प्रदेश के पेंशनरों को केंद्र की अपेक्षा बारह फीसदी कम मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। ऐसे में महंगाई के इस दौर में जीवन यापन में पेंशनरों को मुश्किलें पेश आ रही हैं। वक्ताओं ने छठे वेतनमान का लंबित अस्सी फीसदी एरियर राशि का भी एकमुश्त भुगतान मांगा। उन्होंने मेडिकल भत्ते की राशि को मासिक चार सौ से बढ़ाकर दो हजार रुपए करने की मांग भी दोहराई।

उन्होंने 65-70-75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों की मूल पेंशन में 5-10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी मांगी। उन्होंने जनवरी 2016 के बाद रिटायर कर्मचारियों के महालेखाकार कार्यालय में लंबित पेंशन निर्धारण के मामलों का भी जल्द निपटारा मांगा है। बैठक में भरमौर खंड इकाई के महासचिव कृष्ण ठाकुर, कोषाध्यक्ष एमआर पटियाल, गोपाल दास, फंगण राम, अमर सिंह, ठुठु राम व भगत सिंह ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App