2500 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी, CM मनोहर ने HPPC-HPWPC के साथ बैठक कर सौंपी सौगात

By: Nov 30th, 2023 12:07 am

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एचपीपीसी-एचपीडब्ल्यूपीसी के साथ बैठक कर सौंपी सौगात

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) और हाई पावर वक्र्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में लगभग 2500 करोड़ रुपए से अधिक के कान्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 22 करोड़ रुपए की बचत की गई है। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे। हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में पुलिस, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, परिवहन, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग सहित विभिन्न विभागों के 12 एजेंडे तथा हाई पावर वक्र्स परचेज कमेटी में कुल 23 एजेंडे रखे गए और अधिकतर एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई। फतेहाबाद जिले के टोहाना में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल जल्द बनकर तैयार होगा। इसके बनने के बाद न केवल टोहाना बल्कि आस-पास के क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी।

इस संबंध में बुधवार को बैठक में अस्पताल के निर्माण कार्य के संबंध में लगभग 49 करोड़ रुपए के कान्ट्रैक्ट को मंजूरी प्रदान की गई। इनके अलावा बैठक में पुलिस विभाग द्वारा 52 सीटर छह बसें तथा 32 सीटर 34 मिनी बसों की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई। 55 पुलिस ट्रूप करियर की खरीद के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। विकास एवं पंचायत, लोक निर्माण विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड व अन्य विभागों के इंजीनियरिंग वक्र्स के लिए 343 करोड़ रुपए की सामग्री की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में जिला फरीदाबाद के सेक्टर-78 में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों, सडक़ कार्य, विविध भवनों सहित सिविल कार्य आदि के लिए लगभग 350 करोड़ रुपए से अधिक के कान्ट्रैक्ट को मंजूरी प्रदान की गई। करनाल स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करनाल में खालसा चौक से हरियाणा नर्सिंग होम और वाल्मिकी चौक से अंबेडकर चौक तक रेलवे रोड पर फ्लाईओवर के निर्माण के संबंध में लगभग 122 करोड़ रुपए और जिला पंचकूला के सेक्टर-5 में राज्य पुस्तकालय भवन के निर्माण कार्य के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए के कान्ट्रैक्ट को स्वीकृति दी गई। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त राजस्व और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App