सीयू में एफएपी नेशनल अवार्ड, डा. किरण बेदी ने बतौर मुख्यातिथि शिक्षक-छात्र किए सम्मानित

By: Nov 26th, 2023 12:05 am

नीलम ठाकुर — मोहाली

फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ पंजाब एंड तथा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडुआं द्वारा गठित एफएपी नेशनल अवाड्र्स आज एक क्रांति बन गए हैं। यह न केवल पंजाब बल्कि पूरे भारत में प्रतिभा, योग्यता और उत्कृष्टता को पहचानने का एक अनूठा मंच बन गया है। पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल डा. किरण बेदी ने एफएपी अवाड्र्स के तीसरे संस्करण के अवसर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी परिसर में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक और स्कूल हमारे युवाओं के करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एफएपी अवाड्र्स, जो निजी स्कूलों, शिक्षकों, प्रिंसिपलों और छात्रों द्वारा की गई उत्कृष्ट उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देते है।

इस अवसर पर पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी पूर्व भारतीय क्रिकेटर लेवल 2 के बीसीसीआई कोच नेहा तंवर, आईएएस त्रिपुरा भवन, नई दिल्ली की निवासी आयुक्त, सोनल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुईं। इसके अलावा एफएपी के अध्यक्ष डा. जगजीत सिंह धुरी तथा सीयू के प्रो. चांसलर डा. आरएस बावा भी मौजूद थे। पुरस्कारों का गठन फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन इन पंजाब द्वारा किया गया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घडुआं में 25 नवंबर को प्रतिष्ठित नेशनल अवाड्र्स 2023 का आयोजन किया गया। पहले दिन शैक्षणिक उपलब्धि पुरस्कार, खेल उपलब्धि पुरस्कार और प्राइड ऑफ इंडिया श्रेणियों के तहत कुल 607 अवाड्र्स प्रदान किए। 179 निजी स्कूलों, 153 प्रिंसिपलों, 55 शिक्षकों, 220 छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App