बोर्ड परीक्षाओं की फीस बढ़ी; 10वीं में सभी विषयों के देने होंगे 850 रुपए, 12वीं में लगेंगे 1150

By: Nov 4th, 2023 10:21 pm

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जाने वाली परीक्षाओं का परीक्षा शुल्क बढ़ा दिया है। बोर्ड ने परीक्षा समिति की सिफारिश की अनुपालना में संचालित परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क में नियमानुसार आंशिक वृद्धि करते हुए बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क फिर से निर्धारित किए हैं। परीक्षाओं में यह शुल्क मार्च, 2024 की परीक्षा (प्रैक्टिकल सहित) से प्रभावी होंगे। नए शुल्कों के अनुसार, अब दसवीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों को सभी विषय में प्रैक्टिकल सहित कुल 850 रुपए देने होंगे, जिसमें सौ रुपए पासिंग सर्टिफिकेट का शामिल है। जमा दो नियमित फुल विषय में कुल 1150 रुपए देने होंगे, जिसमें आठ सौ रुपए शुल्क, 250 रुपए माइग्रेशन सर्टिफिकेट व सौ रुपए पासिंग सर्टिफिकेट का शुल्क होगा।

मैट्रिक व जमा दो कंपार्टमेंट एंड अंग्रेजी केवल में सात सौ रुपए, दसवीं व जमा दो (प्राइवेट) एक अतिरिक्त विषय में सात सौ रुपए, दसवीं प्राइवेट में इंप्रूवमेंट व दो और अधिक अतिरिक्त विषय में शुल्क 850 रुपए, जमा दो प्राइवेट में इंप्रूवमेंट व दो और अधिक अतिरिक्त विषय में 1150 रुपए, जमा दो के नियमित एंड प्राइवेट में छठा एंड सातवां अतिरिक्त विषय में सात सौ रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं, जेबीटी व डीएलएड नियमित सौ रुपए व प्राइवेट में 1350 रुपए शुल्क रहेगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड की ओर से नए परीक्षा शुल्क निर्धारित किए गए हैं, जो 2024 से संचालित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं से लागू किया जाएगा।

क्लैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी

नई दिल्ली। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2024 परीक्षाओं की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अब 10 नवंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर यूजी और पीजी में रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेप्स दिया गया है। इससे पहले कैट 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख तीन नवंबर, 2023 तक निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट  के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन का फॉर्म पढऩे के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

एपीआरओ स्क्रीनिंग टेस्ट के नतीजे जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने शनिवार को एपीआरओ पदों भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। स्क्रीनिंग टेस्ट में आठ अभ्यर्थियों 27821007, 27821008, 27821009, 27821017, 27821020, 27821021, 27821026 व 27821033 रोल नंबर ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। आयोग ने एपीआरओ के तीन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की, जिसका परिणाम शनिवार देर शाम को घोषित कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों को मैसेज और ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया है। अब लोकसेवा आयोग चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाएगा। इसके कॉल लेटर अभ्यर्थियों की आईडी पर अपलोड किए जाएंगे। बता दें कि हिमाचल लोकसेवा आयोग ने 2021 में एपीआरओ के तीन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App