चार हजार ने गोपूजन कर कमाया पुण्य; जयकारों से गूंजा गोधाम, अधिकारियों-राजनेताओं ने लिया आशीर्वाद

By: Nov 21st, 2023 12:06 am

मैनपाल — पंचकूला

गोपाष्टमी का पर्व पंचकूला श्रीमाता मनसा देवी परिसर में बनी श्रीमाता मनसा देवी गोधाम में सोमवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। गौधाम में गऊमाता के जयकारों से गूंज उठा। सुबह पांच बजे से ही गोधाम में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जोकि देर रात तक जारी रहा। हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आरके खुल्लर और उनकी पत्नी महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग डा. सोनिया खुल्लर सहित कई आईएएस, आईपीएस, राजनीतिज्ञों एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि गऊ मैय्या का आर्शीवाद लेने पहुंचेे। पंचकूला गोशाला ट्रस्ट की ओर से आयोजित गोपाष्टमी में ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने आरके खुल्लर को शाल पहनाकर सम्मानित किया। कुलभूषण गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल, उपप्रधान केवल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार भौजिया, कुसुम कुमार गुप्ता सहित सभी ट्रस्टियों ने हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद गायों को प्रसादए गुड़ए आटाए चारा खिलाया।

हवन यज्ञ में ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा प्रदेश भर से गणमान्य लोगों ने आहूतियां डाली। गायित्री परिवार द्वारा पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गऊ माता पूजन किया गया। कुलभूषण गोयल ने बताया कि गोशाला में तकरीबन 1300 गऊ पहुंच चुकी है, जोकि नगर निगम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पकडकऱ यहां पर छोड़ी गई। ट्रस्ट द्वारा पंचकूला एवं आसपास के क्षेत्रों में घूमनी वाली गायों को यहां पर लाकर उनका पालन पोषण किया जा रहा है। गायों के खाने, पीने के लिए पर्याप्त तूडी, चारा, पानी एवं अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। गायों के लिए डाक्टर एवं दो फार्मासिस्ट रखे गए हैं, जोकि बीमार होने पर गायों का इलाज करते हैं और रूटीन चैकअप भी किया जाता है। इस अवसर पर हरगोबिंद गोयल, सतपाल सिंगला, भूपिंद्र गोयल, मिठुन, हरीश गोयल, सतीश सिंगला, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, अशोक गर्ग, अंशु अग्रवाल, वेदप्रकाश गर्ग, अजय गर्गए प्रेम चंद गुप्ता, दीपक बंसल भी उपस्थित थीं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App