पंजाब-चंडीगढ़ में जियो एयर फाइबर सेवाओं का आगाज

By: Nov 30th, 2023 9:50 pm

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

दुनिया के सबसे बड़े निजी मोबाइल डेटा नेटवर्क, रिलायंस जियो ने गुरुवार को पंजाब और चंडीगढ़ ट्राइसिटी में अपनी जियो एयर फाइबर सेवाओं के लॉन्च की घोषणा की। जियो एयर फाइबर सेवा विश्व स्तरीय नवीनतम घरेलू मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए एक एकीकृत एंड टू एंड समाधान है। जियो एयर फाइबर उन इलाकों के लिए वरदान है। अब पंचकूला तथा मोहाली सहित चंडीगढ़ और अगले कुछ दिनों में संपूर्ण पंजाब प्रदेश के ग्राहक अब इस इंटीग्रेटिड सर्विस के माध्यम से विश्व स्तरीय घरेलू मनोरंजन, ब्रॉडबैंड और डिजिटल सेवाओं का आनंद ले सकेंगे।

जियो एयर फाइबर के लिए कंपनी ने 599 रुपए, 899 रुपए और 1199 रुपए वाले तीन प्लान बाजार में उतारे हैं। 599 रुपए वाले प्लान में 30 एमबीपीएस, तो वहीं 899 रुपए और 1199 रुपए वाले प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके अलावा 599 रुपए और 899 रुपए वाले प्लान के साथ 14 ओटीटी ऐप्स और 1199 रुपए वाले प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजऩ प्राइम और जियो सिनेमा प्रीमियम जैसे 16 ओटीटीट एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। तीनों ही प्लांस में ग्राहकों को 550 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स भी फ्री मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App