सामुदायिक केंद्र जनता के नाम, कजहेड़ी सेक्टर-52 में सांसद किरण खेर ने उद्घाटन कर सौंपी सौगात

By: Nov 26th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ की संसद सदस्य किरण खेर ने कजहेड़ी सेक्टर 52 में अत्याधुनिक सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर शहर के मेयर अनुप गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा सहित एरिया पार्षद अन्य पार्षद और क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके सभा को संबोधित करते हुए सांसद किरण खेर ने कहा कि सामुदायिक केंद्र लोगों को कई प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्रदान करते हैं। वे अपनेपन और सामाजिक समावेशन की भावना को बढ़ावा देते हैं। वे एक ऐसा स्थान प्रदान करते हैं जहां समुदाय मिल सकता है और सामूहिक गतिविधियों में शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र रणनीतिक रूप से नागरिकों की सेवा के लिए स्थित हैं जिनका उपयोग सांस्कृतिक कार्यक्रमोंए विवाहों के आयोजन और अन्य सामाजिक गतिविधियों के लिए किया जाता है।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक केंद्र का विचार एक ऐसी जगह प्रदान करना है जहां समुदाय के युवा से लेकर बूढ़े तक सभी सदस्य विभिन्न गतिविधियों के लिए मिल सकें। अकसर यह किसी समुदाय में उपलब्ध एकमात्र ऐसी जगह होती है। इस अवसर पर मेयर अनूप गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक केंद्र भवन का निर्माण में 7.22 करोड़ रुपए की लागत आई है। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक केंद्र में मुख्य हॉल में एक समय की पार्टी में 500 लोगों को समायोजित करने की क्षमता और पर्याप्त पार्किंग स्थान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App