अब पंजाब के स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी, गैरहाजिर होने पर परिजनों को जाएगा मैसेज

By: Nov 25th, 2023 12:07 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
पंजाब के सभी गवर्नमेंट एलिमेंट्री, मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी की सुविधा शुरू होने वाली है। बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं, इसकी चिंता अब पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी। बच्चे के गैरहाजिर होने पर खुद ही उनके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। यह सुविधा आने वाले 20 दिनों में शुरू कर दी जाएगी। पंजाब शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसकी सूचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। दरअसल, बच्चे स्कूल पहुंचे या नहीं, यह सबसे बड़ी चिंता पेरेंट्स के दिल में उनके वापस लौटने तक बनी रहती थी। असके चलते स्कूलों में हाजिरी ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला किया गया है।

इसकी तैयारियां करने के लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों में कह दिया है। यह सुविधा एक साथ सभी स्कूलों में शुरू की जाएगी। इसके लिए स्कूल को अलग से मोबाइल या टैब दिए जाएंगे या टीचर अपने मोबाइल का प्रयोग करेगा, इस पर अभी विचार किया जा रहा है। हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब जल्द ही एक और मील का पत्थर हासिल करेगा। दिसंबर के मध्य तक सभी 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति शुरू कर दी जाएगी। पंजाब के निजी स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूल में पढऩे वाले स्टूडेंट्स के माता-पिता को बच्चों के अनुपस्थित रहने पर एसएमएस अलर्ट मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App