किन्नौर महोत्सव मेले में उमड़ा जन सैलाब

By: Nov 1st, 2023 12:17 am

लोगों ने निहारी उत्पादों की प्रदर्शनियां, सरकार की अलग-अलग योजनाओं पर डाला प्रकाश

मोहिंद्र नेगी—रिकांगपिओ
राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के दूसरे दिन मेला स्थल पर लोगों का आना-जाना पहले दिन की अपेक्षा ज्यादा देखा गया। इस दौरान मेला स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनियों में जाकर लोगों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां हासिल करने के साथ स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियों को निहारा। किन्नौरी उत्पादों सहित यहां के कारीगरों द्वारा तैयार सामानों की बिक्री के लिए स्थापित किन्नौरी मार्केट लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। इसी तरह यहां के स्वयं सहायता समूहों स्वरा स्थानित प्रदर्शनियों में लोगों की भीड़ देखी गई। समूहों के उन स्टोलो में जाकर लोगों ने यहां के स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेते देखे गए।

पहले दिन के अपेक्षा दूसरे दिन मेला आयोजन स्थल सहित सडक़ों के किनारों पर अधिक संख्या में अस्थाई दुकानों सजनी शुरू हो गई हैं। इस वर्ष किन्नौर महोत्सव में 333 अस्थाई दुकानें आलोट हुई है, जिसमें मेला कमेटी को 28,29,600 रुपए का राजस्व भी प्राप्त हुआ है। पहले दिन का सांध्यकालीन कार्यक्रम हिमाचल के मशहूर गायक विक्की चौहान के नाम रही। पहले दिन के सांध्य कालीन कार्यक्रम देर रात दस बजे तक आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर थे। पहले दिन के स्तर नाइट कार्यक्रम के दौरान हिमाचली गायक विक्की चौहान ने एक के बाद एक कई पहाड़ी गाने गाए, जिसे श्रोताओं ने खूब सहारा। भारी संख्या में युवा श्रोता अपनी कुर्सियों को छोड़ पंडाल में नाचते दिखे। पहले दिन के स्तर नाइट कार्यक्रम के दौरान तांत्रा बॉयज के अलावा अविज्ञा बैंड के कलाकारों की प्रस्तुति ने खूब समा बांधा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App