Punjab News : चोर गिरोह का पर्दाफाश; जालंधर में पांच आरोपियों से पकड़े चोरी के 20 मोबाइल

By: Nov 26th, 2023 12:08 am

निजी संवाददाता—जालंधर

जालंधर ग्रामीण के थाना फिल्लौर की पुलिस ने लूटपाट करने वाले पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस स्टेशन फिल्लौर के मुख्य अधिकारी ने पुलिस पार्टी सहित लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच व्यक्तियों को काबू किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान गुरप्रीत उर्फ गोरा पुत्र प्रेम पाल निवासी गांव सैफाबाद, लखविंदर राम उर्फ मंगा पुत्र चमनलाल निवासी गांव जोहल थाना गुराया, साहिल पुत्र विजय कुमार निवासी गांव भैणी थाना गुराया, फिल्लौर, लखविंदर उर्फ लक्खा पुत्र बलविंदर रामवासी नगर, मनोहर उर्फ मनोहारी पुत्र हरभजन लाल वासी गांव प्रताबपुरा थाना बिलगा जिला जालंधर वासी माता कलसी नगर फिल्लौर के रूप में बताई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से लूटे गए 20 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर, एक दातर, 500 रुपए की लूटी गई रकम बरामद हुई है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह काफी समय से चोरियां करते थे और चोरी किए गए मोबाइल फोन सस्ते दामों पर हरियाणा के एक व्यक्ति को बेचते थे। इन आरोपियों ने केस नंबर 10 दिनांक 18.01.2023 अपराध 379 बी, थाना फिल्लौर के केस नंबर 224 दिनांक 23.08.2023 अपराध 379बी/34ए पुलिस स्टेशन फिल्लौर के केस नंबर 284 दिनांक 15.10.2021 अपराध 379बी/34 पुलिस स्टेशन फिल्लौर केस नंबर 06 दिनांक 17.01.2022 अपराध 379 बी बीडी पुलिस स्टेशन फिल्लौर और केस नंबर 134 दिनांक 03.06.2022 अपराध 379बी/34 बीडी सहित फिल्लौर तहसील के अन्य पुलिस स्टेशनों में भी लूटपाट की घटनाएं की हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App