क्लस्टर सिस्टम से छेड़छाड़ मंजूर नहीं; प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की दोटूक, यह कहा…

By: Nov 26th, 2023 10:11 pm

प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की दोटूक; कहा, फरमान थोपे, तो करेंगे प्रदर्शन

कार्यालय संवाददाता— मंडी

प्राथमिक शिक्षा के कलस्टर सिस्टम से छेड़छाड़ करने का राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध जताया है। संघ का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षा के कलस्टर के साथ छेड़छाड़ की गई, तो संघ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इसको लेकर संघ विरोध प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई प्रोपोजल के आधार पर ही शिक्षकों से संबंधित मुद्दों और शिक्षा से संबंधित संवेदनशील मसलों पर सीधे निर्णय ले रही है, जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में कलस्टर स्कूल में प्राथमिक स्कूलों को जोडऩे तथा 300 मीटर के दायरे में प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की प्रार्थना सभा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के साथ करवाने का निर्णय लिया गया है, जिसका संघ विरोध करता है। उन्होंने कहा कि 300 मीटर तक बच्चों के आने-जाने में ही कम से कम आधा घंटा व्यतीत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ ने 30 किलोमीटर की स्थानांतरण नीति का भी विरोध जताया है। संघ का मानना है कि कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां के सभी उपमंडलों की जिला मुख्यालयों से दूरी महज 25 किलोमीटर है। जिला कैडर होने के कारण 30 किलोमीटर के स्थान पर शहरों में 25 किलोमीटर और गांव में 15 किलोमीटर दूरी स्थानांतरण के लिए प्राथमिक शिक्षा विभाग में होनी चाहिए। संघ ने बीआरसीसी भर्ती पॉलिसी में भी 15 साल की सर्विस कंडीशन और 50 साल उम्र की कंडीशन में भी बदलाव किए जाने की वकालत की है।

पहली को शिमला में करेंगे चर्चा
संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा है कि शिक्षा मंत्री को शिक्षा में गुणवत्ता व नौनिहालों की बेहतरी को लेकर लिए जाने वाले निर्णय सहित अन्य संवेदनशील मुद्दों को अमलीजामा पहनाने से पूर्व विभाग के आलाधिकारियों सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा कर लेनी चाहिए। पहली दिसंबर को शिमला में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के साथ संघ की बैठक होगी, जिसमें मांगों को लेकर चर्चा कर पूरा करवाया जाएगा। बैठक में महासचिव संजय पीसीए मुख्य संरक्षक राम सिंह राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, कोषाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, राकेश पटियाल, राजेश गुप्ता, देशराज, प्रेम ठाकुर, मोहन सिंह सकलानी व प्यार चंद सकलानी, अतुल लखनपाल, संजय आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App