प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर फिरोजपुर के तत्कालीन एसपी सस्पेंड, ड्यूटी में बरती थी लापरवाही

By: Nov 26th, 2023 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर के तत्कालीन एसपी ऑपरेशन गुरविंदर सिंह सांगा को सस्पेंड कर दिया है। वह फिलहाल बठिंडा में तैनात थे। जांच रिपोर्ट में गुरबिंदर सिंह सांगा को अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने का दोषी ठहराया गया है। यह घटना पांच जनवरी, 2022 की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बठिंडा से सडक़ मार्ग से फिरोजपुर के हुसैनीवाला जा रहे थे।

रास्ते में किसानों ने ट्रैक्टर खड़े कर हाई-वे बंद कर दिया। कुछ प्रदर्शनकारी काले झंडे लेकर उनकी गाड़ी के काफी करीब पहुंच गए थे। पीएम मोदी का काफिला 20 मिनट तक फिरोजपुर में प्यारे आणा फ्लाईओवर पर रुका रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App