साढ़े तीन हजार पास, तीन फेल, शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया जमा दो कंपार्टमेंट का परिणाम, महज 29% रहा रिजल्ट

By: Nov 10th, 2023 9:32 pm

स्टाफ रिपोर्टर-धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सितंबर-2023 में संचालित की गई जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार, डिप्लोमाधारक परीक्षार्थियों की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में 12 हज़ार 438 अपीयर हुए थे। इनमें से तीन हज़ार 591 परीक्षार्थी पास हुए हैं, तथा आठ हज़ार 642 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट आई है, तीन फेल परीक्षार्थी हैं। पास प्रतिशतता 29 फीसदी है। वहीं बोर्ड ने सितंबर 2023 में संचालित की गई दसवीं कक्षा अनुपूरक परीक्षा (अनुपूरक, अतिरिक्त विषय व श्रेणी सुधार) के परीक्षार्थियों की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा के लिए 1641 परीक्षार्थी अपीयर हुए हैं, जिनमें से उत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या 731 रही है।

अनुपूरक परीक्षार्थियों की संख्या 856 व अनुतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या आठ रही है, जबकि पास प्रतिशतता 44.5 रही है। जो परीक्षार्थी लिखित व प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. निपुण जिंदल ने बताया कि परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानंदड के अनुसार ही घोषित किया गया है। उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन/ पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली द्वारा पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपए व पुनर्निरीक्षण हेतु 400 रुपए प्रति विषय की दर से 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। केवल पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।

इलेक्ट्रिशियन विद्युत बोर्ड का परिणाम घोषित, 112 होनहारों का सिलेक्शन

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

लोक सेवा आयोग ने विद्युत बोर्ड इलेक्ट्रिशियन पोस्ट कोड 973 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। विद्युत बोर्ड इलेक्ट्रिशियन के लिए 112 उम्मीदवारों को चयनित किया गया। रिजल्ट घोषित करने के बाद अब इन उम्मीदवारों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में इलेक्ट्रिशियन के इन पदों पर पूर्व हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 24 मई 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इस भर्ती के तहत 112 पद भरे जाने थे। लिखित परीक्षा नौ अक्तूबर 2022 को आयोजित की थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 481 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।

हिमाचल ज्यूडिशल सर्विस का परीक्षा परिणाम और प्रदेश बिजली बोर्ड में इलेक्ट्रिशियन का परीक्षा परिणाम लोक सेवा आयो आयोग की वेबसाइट पर उपलोड कर दिया गया है। वहीं इसके अलावा लोक सेवा आयोग ने ज्यूडिशल सर्विस में परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 25 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है अब उनके इंटरव्यू 28 नवंबर को लोक सेवा आयोग के कार्यालय में होंगे। इसके बाद ही फाइनल रिजल्ट बनेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App