गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गे गिरफ्तार, मोहाली पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी

By: Nov 19th, 2023 12:04 am

ट्राइसिटी को दहलाने का सौंपा था जिम्मा

टीम — मोहाली, जीरकपुर
अपराधियों-गैंगस्टरों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए जिला एसएएस नगर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली जब जीरकपुर पुलिस की टीमों ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए शूटर मंजीत उर्फ गुरी और गुरपाल सिंह को हथियार और रसद मुहैया कराने के आरोप में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और साबा यूएसए के तीन और सहयोगियों को गिरफ्तार किया। डा. संदीप गर्ग, आईपीएस एसएसपी एसएएस नगर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तीनों की पहचान अभिषेक राणा निवासी गांव रणखंडी, सहारनपुर यूपी, अंकित कुमार निवासी गांव मैनपुरी, एसएएस नगर और प्रवीण कुमार निवासी लालड़ू, एसएएस नगर के रूप में हुई। अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी डा. गर्ग ने कहा कि यह सफलता जीरकपुर पुलिस टीमों द्वारा दो शूटरों को गिरफ्तार करने के बाद मिली, जिन्हें गोल्डी बराड़ और साबा यूएसए द्वारा ट्राइसिटी में सनसनीखेज अपराध करने का जिम्मा सौंपा गया था।

शूटर मंजीत उर्फ गुरी को छह नवंबर, 2023 को विशेष गश्त के दौरान वीआईपी रोड जीरकपुर में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसका दूसरा साथी गुरपाल जो मौके से भागने में कामयाब रहा, उसे बाद में 16 नवंबर, 2023 को रणखंडी, जिला सहारनपुर, यूपी से गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से कुल मिलाकर तीन अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद की गईं और इस संबंध में एक एफ आईआर नं 331 धारा 307, 353, 186 आईपीसी और 25 आम्र्स एक्ट के तहत पीएस जीरकपुर में दर्ज किया गया था। आगे की जांच के दौरान यह पता चला कि तीन अन्य सहयोगी अभिषेक, अंकित और प्रवीण ने शूटरों को हथियार और गोली सिक्का मुहैया करवाया था। पूछताछ में हुए खुलासे पर आगे कार्रवाई करते हुएए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मनप्रीत सिंह, पीपीएसए एसपी (रूरल) और बिक्रमजीत सिंह बराड़, पीपीएसए डीएसपी जीरकपुर की देखरेख में टीमों का गठन किया इनपुटस के बाद, इंस्पेक्टर सिमरजीत सिंह (एसएचओ जीरकपुर) अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों ने कल उक्त तीनों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App