दो आईएएस-तीन एचसीएस ट्रांसफर, विजयेंद्र कुमार को हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड के ओएसडी का अतिरिक्त कार्यभार

By: Nov 14th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा सरकार ने युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, सैनिक एवं अद्र्धसैनिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव और हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजयेंद्र कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा प्रस्तावित हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड का विशेष कार्यकारी अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा जारी आदेश अनुसार युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता विभाग इस पहल के लिए प्रारंभिक और प्रारंभिक अभ्यास के लिए प्रशासनिक और वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। एक अन्य आदेश में हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस और तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश भी जारी किए हैं। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे धर्मेंद्र सिंह को सहकारिता विभागए हरियाणा का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकारए राहुल मोदी को बहादुरगढ़ का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है। सहकारी समितियांए हरियाणा के संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) चंद्रकांत कटारिया को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) रादौर लगाया गया है। इसी प्रकार, सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग (नामित) के प्रधान सचिव की ओएसडी सुश्री मोनिका को पीजीआईएमएसए रोहतक की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है और पीजीआईएमएस, रोहतक की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुश्री मोनिका रानी को सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग (नामित) के प्रधान सचिव की ओएसडी लगाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App